Advertisement
03 July 2018

सुप्रीम कोर्ट का राज्यों को निर्देश, किसी अफसर को कार्यवाहक डीजीपी न बनाएं

file photo

सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को देश में पुलिस सुधारों के लिए कई दिशा निर्देश जारी करते हुए राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से कहा कि वे किसी भी अफसर को कार्यवाहक पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) नियुक्त नहीं करें।

समाचार एजेंसी पीटीआइ के अनुसार, चीफ जस्टिस दीपक मिश्रा की नेतृत्व वाली बेंच ने सभी राज्यों को निर्देश दिया कि वे संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) के पास डीजीपी या पुलिस आयुक्त के पद पर नियुक्ति की योग्यता रखने वाले वरिष्ठ अफसरों के नाम भेजे। बेंच ने कहा कि कहा कि इसके बाद यूपीएससी इनमें से योग्य तीन पुलिस अधिकारियों के नाम छांटेगी और राज्य उनमें से किसी भी एक को पुलिस प्रमुख के पद पर नियुक्त कर सकेंगे इस बेंच में चीफ जस्टिस के अलावा एएम खानविल्कर और डीवाई चंद्रचूड़ भी शामिल हैं।

बेंच ने कहा कि यह प्रयास भी किया जाना चाहिए कि जो व्यक्ति डीजीपी के रूप में चुना और नियुक्त किया जा रहा हो उसके पास काम करने के लिए पर्याप्त कार्यकाल बचा हो। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि पुलिस अधिकारियों की नियुक्ति को लेकर कोई नियम या राज्य का कोई कानून स्थगित रखेगा जाएगा।हालांकि बेंच ने पुलिस नियुक्तियों के बारे में कानून बनाने वाले राज्यों को यह छूट दी कि वे उसके आदेश में सुधार के लिए कोर्ट आ सकते हैं। पीठ ने पुलिस सुधारों के लिये पूर्व पुलिस महानिदेशक प्रकाश सिंह की याचिका पर 2006 में सुनाए गए फैसले में सुधार के लिए केंद्र के आवेदन पर ये निर्देश दिए।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Supreme Court, directions, police, reforms, country, states, Dgp
OUTLOOK 03 July, 2018
Advertisement