पहली जून से छह और घरेलू एयरपोर्ट होगे टैगिंग फ्री
सीआईएसएफ के पीआरओ मंजीत सिंह के मुताबिक, पहली जून से छह और घरेलू उड़ानों के लिए हैंडबैग्स की टैगिग नहीं करने का फैसला लिया गया है। इनमें कोलकता, जयपुर , लखनऊ, त्रिवेंद्रम, पटना व चेन्नई शामिल है। इससे पहले एक अप्रैल को दिल्ली, मुंबई, बंगलूर, हैदराबाद, गुवाहटी, अहमदाबाग पर ट्रायल के बाद हैंडबैग पर टैगिंग बंद कर दी गई है। अब देश में नए गैजेट्स, सीसीटीवी और दूसरे सामान लगाए गए हैं। आगामी समय में वाराणसी, पुणे, गोवा, भुवनेश्वर, विशाखापत्तनम में भी टैगिंग बंद कर दी जाएगी।
सीआईएसएफ उन सभी एयरपोर्ट्स पर साल के अंत तक यह सिस्टम लागू करने जा रही है जो उनकी सुरक्षा के दायरे में आते हैं। जहां टैगिंग बंद की गई है वहां स्मार्ट कैमरा लगाए गए हैं। अफसरों को हर बैग पर नजर रखने के लिए ज्यादा विजुअल मिल रहे हैं। नए नियमों से यात्री अच्छा फील करेंगे। मालूम हो कि सीआईएसएफ देश के 59 सिविल एयरपोर्टस की सुरक्षा करती है।