Advertisement
13 June 2018

इस्लाम विरोधी ट्वीट को लेकर दुबई के होटल ने शेफ अतुल कोचर को नौकरी से निकाला

File Photo

संयुक्त अरब अमीरात में भारतीय मूल के लोकप्रिय शेफ अतुल कोचर को ट्विटर पर इस्लाम विरोधी टिप्पणी करना भारी पड़ गया। उनकी टिप्पणी की वजह से दुबई के जेडब्ल्यू मैरिएट मारक्विस होटल ने उन्हें नौकरी से निकाल दिया है।

प्रियंका चोपड़ा की आलोचना की थी

कोचर ने अमेरिकी टीवी सीरिज ‘क्वांटिको’ के एक एपिसोड के लिए उसकी अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा की आलोचना की थी। एपिसोड में भारतीय राष्ट्रवादियों को आतंकियों के रूप में दिखाया गया था। उन्होंने ट्वीट किया था, ‘यह देखकर दुख हो रहा है कि आपने (प्रियंका) हिंदुओं की भावनाओं का सम्मान नहीं किया जो 2000 साल से ज्यादा समय से इस्लाम के आतंक का शिकार होते रहे हैं।‘

Advertisement

बाद में ट्वीट किया डिलीट और मांगी माफी

हालांकि अतुल ने ट्वीट हटा लिया और उसके लिए माफी मांगते कहा कि यह रविवार को आवेश में आकर की गई एक बड़ी गलती थी। लेकिन इस्लाम विरोधी टिप्पणी से सोशल मीडिया पर विवाद शुरू हो गया और ट्विटर इस्तेमाल करने वाले लोगों ने शेफ को हटाने की मांग की।

लोकप्रिय टिप्पणीकार और अरब पत्रकार खलीज अलमीना ने ट्विटर पर लिखा, आपने (अतुल) मुझे आहत किया है। भारत और उसके लोगों से प्यार करने वाले और एक धर्मनिरपेक्ष और उदारवादी इंसान के तौर पर मुझे लगता है कि यह एक खतरनाक बयान है। कुछ लोगों ने कहा कि वह रेस्त्रां का बहिष्कार करेंगे।

एक स्थानीय निवासी ने अपने फेसबुक पेज पर लिखा, शेफ सेलीब्रिटी ने अपना असली रंग दिखा दिया। मैं हेड शेफ के नस्ली ट्वीट पढ़ने के बाद अब वहां खाने नहीं जाऊंगा।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Dubai, JW Marriott Marquis Hotel, Atul Kochhar, Islamophobic
OUTLOOK 13 June, 2018
Advertisement