Advertisement
30 December 2017

नहीं बदलेगा दयाल सिंह कॉलेज का नामः जावड़ेकर

google

नई दिल्ली के दयाल सिंह इवनिंग कॉलेज का नाम नहीं बदला जाएगा। यह जानकारी आज केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने दी। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के पास कॉलेज का नाम बदलने के लिए कोई प्रस्ताव नहीं आया है।

उन्होंने कहा कि जब यूजीसी के पास ऐसा कोई प्रस्ताव ही नहीं है तो नाम बदलने का सवाल ही पैदा नहीं होता। इससे पहले मंत्री ने ही संसद में भी कहा था कि दयाल सिंह कॉलेज का नाम वंदेमातरम् महाविद्यालय करने को सरकार से मंजूरी नहीं मिली है और कॉलेज को इस फैसले को लंबित रखने के लिए कहा गया है।

दिल्ली विश्वविद्यालय के कुलपति योगेश त्यागी और दयाल सिंह कॉलेज के चेयरमैन ने पिछले सप्ताह जावड़ेकर से मुलाकात की थी। इस दौरान मंत्री ने उनसे नाम के बारे में सोचने की सलाह दी थी। वर्तमान में कॉलेज का नाम दयाल सिंह मजीठिया की विरासत को दर्शाता है। कॉलेज के नाम में बदलाव का प्रस्ताव संस्थान की शासी निकाय की बैठक में 17 नवंबर को पारित हुआ था।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Dyal Singh, College, retain, original, name, prakash, Javadekar, minister
OUTLOOK 30 December, 2017
Advertisement