आचार संहिता के उल्लंघन को लेकर केंद्रीय राज्यमंत्री गजेंद्र शेखावत को चुनाव आयोग का नोटिस
लोकसभा चुनावों में नेताओं की आपत्तिजनक टिप्पणियों का सिलसिला बना हुआ है। इन टिप्पणियों को लेकर चुनाव आयोग ने भी सख्त रूख अख्तियार कर लिया है। आयोग ने केंद्रीय राज्यमंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत को आचार संहिता के उल्लंघन को लेकर कारण बताओ नोटिस दिया है। आरोप है कि केंद्रीय मंत्री शेखावत ने 14 अप्रैल को पोखरण में भाषण के दौरान आपत्तिजनक टिप्पणी की थी जिस पर उन्हें यह नोटिस दिया गया है।
केंद्रीय राज्यमंत्री और जोधपुर लोक सभा सीट से भाजपा उम्मीदवार गजेंद्र सिंह शेखावत 14 अप्रैल को चुनाव कार्यालय का उद्घाटन करने पहुंचे थे। कार्यक्रम के बाद एक सभा में केंद्रीय राज्यमंत्री ने चुनाव आयोग के अधिकारियों को धमकी भरे लहजे में कहा था- ‘सत्ता बदलने दो, उलटा लटका दूंगा।’ शेखावत के इस टिप्पणी को लेकर चुनाव आयोग ने नोटिस जारी कर जवाब तलब किया है।
नेताओं के प्रचार करने पर लगाई रोक
इससे पहले आदर्श चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन को लेकर चुनाव आयोग ने चार नेताओं पर उनके बयानों को लेकर कड़ी सख्ती दिखाई है। चुनाव आयोग ने योगी आदियत्यनाथ पर 3 दिन और मायावती पर 2 दिन के लिए चुनाव प्रचार, भाषण और बयानबाजी करने पर रोक लगा दी। दोनों नेताओं पर चुनाव आयोग का प्रतिबंध 16 अप्रैल सुबह 6 बजे से लागू हो गया है।
वहीं, इसके बाद आयोग ने आजम खान और मेनका गांधी के चुनाव प्रचार पर भी रोक लगा दी। आजम खान के चुनाव प्रचार पर 72 घंटे और मेनका गांधी के चुनाव प्रचार पर 48 घंटे के लिए बैन लगा दिया है। चुनाव आयोग ने संविधान के अनुच्छेद 324 के तहत प्रदत्त अधिकारों को इस्तेमाल करते हुये दोनों नेताओं के रवैये की आलोचना करते हुये देश में कहीं भी प्रचार अभियान में हिस्सा लेने से रोका है।