Advertisement
27 March 2019

टिकटों पर मोदी की तस्वीर को लेकर चुनाव आयोग का रेल और उड्डयन मंत्रालय को नोटिस

FILE PHOTO

रेल और हवाई यात्रा टिकट से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर नहीं हटाने पर चुनाव आयोग ने रेल और नागरिक उड्डयन मंत्रालय को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। आयोग ने इसे प्रथम दृष्ट्या आचार संहिता का उल्लंघन मानते हुए यह नोटिस जारी किया है।

10 मार्च को चुनाव आयोग की ओर से 17वीं लोकसभा चुनाव की घोषणान के बाद देश में चुनाव आचार संहिता लागू हो गई थी। लोकसभा चुनाव 11 अप्रैल से 19 मई तक सात चरण में होने हैं।

जनता के पैसे से नहीं हो सकता विज्ञापन

Advertisement

आयोग ने आचार संहिता के सातवें क्लॉज के तहत दोनों मंत्रालयों को नोटिस दिया है। इस क्लॉज के  तहत आचार संहिता लागू होने के बाद सरकार जनता के पैसे से किसी भी जरिए अपनी उपलब्धियों का जिक्र करने वाले विज्ञापन जारी नहीं कर सकती है।

विभिन्न दलों की शिकायत पर संज्ञान लेते हुए आयोग ने यह कार्रवाई की है। रेल मंत्रालय ने हालांकि इस शिकायत पर कार्रवाई करते हुए अपने सभी जोन को रेल टिकट से मोदी की तस्वीर हटाने का आदेश पिछले सप्ताह जारी कर दिया था लेकिन अब तक इस पर अमल नहीं होने की शिकायत पर आयोग ने रेल मंत्रालय को नोटिस जारी किया है।

प्रतिबंधित है सरकारी योजनाओं का प्रचार-प्रसार

इसी तरह पंजाब के एक पूर्व पुलिस अधिकारी ने हवाई यात्रा टिकट पर मोदी और गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी की तस्वीर होने की जानकारी ट्विटर के माध्यम से दी थी।

आदर्श आचार संहिता के तहत चुनाव आयोग राजनीतिक पार्टियों पर कई तरह के प्रतिबंध लगाता है। इसमें सरकारी योजनाओं के जरिए पार्टी का प्रचार-प्रसार भी शामिल है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: EC, notice, Railways, Civil Aviation, ministries, PM, pics, tickets
OUTLOOK 27 March, 2019
Advertisement