Advertisement
21 January 2018

ओम प्रकाश रावत होंगे नए मुख्य चुनाव आयुक्त

File Photo.

केंद्र सरकार ने नए मुख्य चुनाव आयुक्त के नाम का ऐलान कर दिया है। 

पीटीआई के मुताबिक, मौजूदा चुनाव आयुक्त ओम प्रकाश रावत नये मुख्य चुनाव आयुक्त होंगे। वह अचल कुमार जोति की जगह लेंगे, जिनका कार्यकाल 23 जनवरी को समाप्त हो रहा है। ओम प्रकाश रावत 1977 बैच के मध्य प्रदेश कैडर के आईएएस अधिकारी रहे हैं।

इससे पहले, अचल कुमार जोति ने नसीम जैदी के रिटायर होने पर बीते साल जुलाई में पदभार संभाला था।

Advertisement

चुनाव आयोग के नियमों के मुताबिक एक मुख्य निर्वाचन आयुक्त होता है, जबकि दो अन्य चुनाव आयुक्त होते हैं। राष्ट्रपति की ओर से दोनों में से वरिष्ठ चुनाव आयुक्त को ही इलेक्शन कमिशन के चीफ की जिम्मेदारी सौंपे जाने की परंपरा रही है।

रावत को मुख्य चुनाव आयुक्त बनाए जाने के साथ ही अशोक लवासा को चुनाव आयुक्त बनाने का ऐलान किया गया है। इससे पहले लवासा वित्त सचिव रह चुके हैं। वह भी 23 जनवरी से ही अपनी जिम्मेदारी संभालेंगे।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: EC, Om Prakash Rawat, CEC, Ashok Lawasa
OUTLOOK 21 January, 2018
Advertisement