Advertisement
23 December 2023

ईडी ने वीवो-इंडिया व अन्य के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग मामले में 3 और लोगों को किया गिरफ्तार

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने चीनी स्मार्टफोन निर्माता वीवो और कुछ अन्य लोगों के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग जांच के सिलसिले में तीन ताजा गिरफ्तारियां की हैं। 

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि तीनों को धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के प्रावधानों के तहत हिरासत में लिया गया है। तीनों लोगों की पहचान तत्काल नहीं हो पाई है।

संघीय एजेंसी ने पहले इस मामले में चार गिरफ्तारियां की थीं जिनमें मोबाइल कंपनी लावा इंटरनेशनल के एमडी हरिओम राय, चीनी नागरिक गुआंगवेन उर्फ एंड्रयू कुआंग और चार्टर्ड अकाउंटेंट नितिन गर्ग और राजन मलिक शामिल थे। वे फिलहाल न्यायिक हिरासत में हैं।

Advertisement

इन लोगों के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय द्वारा हाल ही में दिल्ली की एक विशेष पीएमएलए अदालत के समक्ष आरोप पत्र भी दायर किया गया था और अदालत ने हाल ही में इसका संज्ञान लिया था।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Vivo India, money laundering case, enforcement directorate ED, 3 arrested
OUTLOOK 23 December, 2023
Advertisement