Advertisement
18 February 2022

दाऊद इब्राहिम का भाई इकबाल कासकर गिरफ्तार, इस केस में होगी पूछताछ

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने 1993 के मुंबई बम धमाकों के मास्टरमाइंड दाऊद इब्राहिम के जेल में बंद भाई इकबाल कासकर को उसके खिलाफ हाल ही में दर्ज मनी लॉन्ड्रिंग मामले की जांच के तहत गिरफ्तार किया है। एक अधिकारी ने इस बात की जानकारी दी है।

कथित रंगदारी के कई मामलों में पहले से ही ठाणे जेल में बंद कासकर को ताजा मामले में हिरासत में लिया गया है। अधिकारियों ने कहा कि उसे धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) की विशेष अदालत में पेश किया जाएगा, जिसने उसके खिलाफ 16 फरवरी को पेशी वारंट जारी किया था।

प्रवर्तन निदेशालय नये मामले में भगोड़े गैंगस्टर इब्राहीम और मुंबई अंडरवर्ल्ड से जुड़े अन्य लोगों के बारे में कासकर से पूछताछ के लिए उसकी हिरासत की मांग कर सकता है।

Advertisement

कासकर के खिलाफ नया मामला दर्ज होने और 15 फरवरी को मुंबई में अंडरवर्ल्ड के संचालन, कथित अवैध संपत्ति सौदों और हवाला लेनदेन से जुड़े छापेमारी के बाद ईडी ने यह कार्रवाई की है।

इब्राहीम की दिवंगत बहन हसीना पारकर, कासकर और गैंगस्टर छोटा शकील के बहनोई सलीम कुरैशी उर्फ सलीम फ्रूट से संबंधित परिसरों सहित कुल 10 ठिकानों पर छापेमारी की गई। ईडी ने छापेमारी के बाद कुरैशी से पूछताछ भी की थी।

ईडी का यह मामला राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) द्वारा हाल ही में अपनी स्वतंत्र खुफिया जानकारी के अलावा इब्राहीम और अन्य के खिलाफ दर्ज प्राथमिकी पर आधारित है। एनआईए ने गैरकानूनी गतिविधि (रोकथाम) अधिनियम (यूएपीए) की धाराओं के तहत अपनी आपराधिक शिकायत दर्ज की थी।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: ED arrests, Dawood, jailed brother, Iqbal Kaskar, money laundering case
OUTLOOK 18 February, 2022
Advertisement