28 June 2023
		
	
		ईडी ने सुपरटेक के प्रमुख आर के अरोड़ा को गिरफ्तार किया
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने रियल एस्टेट कंपनी सुपरटेक के अध्यक्ष एवं स्वामी आर के अरोड़ा को धनशोधन से जुड़े आरोपों को लेकर मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया। आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी।
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि नयी दिल्ली स्थित ईडी कार्यालय में तीसरे दौर की पूछताछ के बाद अरोड़ा को धनशोधन रोकथाम कानून (पीएमएलए) की विभिन्न धाराओं के तहत हिरासत में ले लिया गया। उन्हें बुधवार को यहां एक विशेष पीएमएलए अदालत में पेश किए जाने की संभावना है और ईडी उन्हें रिमांड में दिए जाने का अनुरोध करेगी।
सुपरटेक समूह, उसके निदेशकों और प्रवर्तकों के खिलाफ धनशोधन का यह मामला दिल्ली, हरियाणा और उत्तर प्रदेश में पुलिस द्वारा दर्ज विभिन्न प्राथमिकी पर आधारित है।
Advertisement
		ईडी ने अप्रैल में रियल एस्टेट समूह और उसके निदेशकों की 40 करोड़ रुपये से ज्यादा की संपत्ति जब्त की थी।