Advertisement
28 June 2023

ईडी ने सुपरटेक के प्रमुख आर के अरोड़ा को गिरफ्तार किया

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने रियल एस्टेट कंपनी सुपरटेक के अध्यक्ष एवं स्वामी आर के अरोड़ा को धनशोधन से जुड़े आरोपों को लेकर मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया। आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी।

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि नयी दिल्ली स्थित ईडी कार्यालय में तीसरे दौर की पूछताछ के बाद अरोड़ा को धनशोधन रोकथाम कानून (पीएमएलए) की विभिन्न धाराओं के तहत हिरासत में ले लिया गया। उन्हें बुधवार को यहां एक विशेष पीएमएलए अदालत में पेश किए जाने की संभावना है और ईडी उन्हें रिमांड में दिए जाने का अनुरोध करेगी।

सुपरटेक समूह, उसके निदेशकों और प्रवर्तकों के खिलाफ धनशोधन का यह मामला दिल्ली, हरियाणा और उत्तर प्रदेश में पुलिस द्वारा दर्ज विभिन्न प्राथमिकी पर आधारित है।

Advertisement

ईडी ने अप्रैल में रियल एस्टेट समूह और उसके निदेशकों की 40 करोड़ रुपये से ज्यादा की संपत्ति जब्त की थी।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: ED, arrests, real estate firm Supertech's chairman, R K Arora, money-laundering case
OUTLOOK 28 June, 2023
Advertisement