27 July 2017
लालू पर कसा ईडी का शिकंजा, रेलवे होटल मामले में मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज
एएनआई के मुताबिक, ईडी ने होटल अलॉटमेंट के केस में लालू प्रसाद यादव, उनकी पत्नी राबड़ी यादव, पुत्र तेजस्वी यादव व अन्यों के खिलाफ रेलवे होटल आवंटन मामले में मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज किया है। लालू यादव पर आरोप है कि रेलमंत्री रहने के दौरान उन्होंने रेलवे की होटलों को औने-पौने दामों में चलाने का ठेका दिया था।
ED files PMLA case against Lalu Yadav and his family over railway hotel tender matter
— ANI (@ANI_news) July 27, 2017
गौरतलब है कि मनी लॉन्ड्रिंग मामले में सीबीआई पहले ही लालू यादव के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर चुकी है। इसी के तहत कुछ दिन पहले लालू और उनके परिवार के ठिकानों पर छापेमारी हुई थी। यह मामला तब का है जब वह रेल मंत्री थे।
Advertisement