Advertisement
13 June 2018

एयरसेल-मैक्सिस केस में ईडी ने कार्ति के खिलाफ की चार्जशीट दायर, पी चिदंबरम का भी जिक्र

File Photo

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने एयरसेल-मैक्सिस डील से जुड़े मनी लॉन्‍ड्रिंग के मामले में कार्ति चिदंबरम के खिलाफ चार्जशीट दायर कर दी है। ईडी ने इस मामले में पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम के बेटे के खिलाफ पटियाला हाउस कोर्ट में चार्जशीट दायर की है। चार्जशीट में कार्ति चिदंबरम के खिलाफ भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत आपराधिक साजिश रचने का आरोप लगाया गया है। इस चार्जशीट में कई बार पी चिदंबरम का भी जिक्र किया गया है।

इससे पहले मंगलवार एयरसेल-मैक्सिस डील से जुड़े मनी लॉन्‍ड्रिंग के मामले ईडी ने पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम से दूसरी बार करीब 6 घंटे तक पूछताछ की थी। हालांकि, चिदंबरम ने एक बार फिर कहा है कि उन्होंने कोई अपराध नहीं किया है। जांच अधिकारियों ने बताया कि वरिष्ठ कांग्रेस नेता चिदंबरम सुबह करीब 11 बजे निदेशालय के मुख्यालय पहुंचे और वह यहां से पांच बजे के बाद वापस निकले।

गौरतलब है कि चिदंबरम के पुत्र कार्ति से भी प्रवर्तन निदेशालय इस मामले में दो बार पूछताछ कर चुका है। चिदंबरम ने यह भी कहा था कि बिना एपआईआर दर्ज किए ही उनके खिलाफ जांच शुरू कर दी गई है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: ED, karti chidambaram, aircel maxis case, p chidambaram
OUTLOOK 13 June, 2018
Advertisement