राजा को 2 जी केस में बरी करने के खिलाफ ईडी पहुंचा दिल्ली हाइकोर्ट
पूर्व दूरसंचार मंत्री ए राजा, द्रमुक सांसद कनिमोझी और अन्य को 2जी स्पेक्ट्रम घोटाले में बरी किए जाने के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने आज दिल्ली हाइकोर्ट में याचिका दायर की है।
Enforcement Directorate files appeal in the Delhi High Court against acquittal of former telecom minister A Raja and others in the 2G spectrum case. (file pic) pic.twitter.com/3TIGaKNI60
— ANI (@ANI) March 19, 2018
पिछले साल पिछले साल 21 दिसंबर को सीबीआइ की विशेष अदालत ने राजा समेत सभी आरोपियों को 30,000 के 2जी स्पेक्ट्रम आवंटन के मामले में बरी कर दिया था। इस दौरान सीबीआइ जज ओपी सैनी कहा था कि जांच एजेंसी ठोस सबूत पेश नहीं कर सकी और आरोप साबित करे में नाकाम रही। इस मामले में भारत सरकार के खजाने को 1 लाख 76 हजार करोड़ रुपये के नुकसान होने की बात कही गई थी।
राजा और कनिमोझी के अलावा विशेष अदालत ने द्रमुख प्रमुख एम करुणा की पत्नी दयालु अम्मल, एसटीपीएल के शाहिद बलवा और विनोद गोयनका, कुसेगांव फ्रूट्स ऐंड वेजिटेबल्स प्रा.लि. के आसिफ बलवा और राजीव अग्रवाल, फिल्म निर्माता करीम मोरानी सहित पी अमृतम और शरद कुमार आदि को बरी किया था।