Advertisement
31 May 2017

मनी लांड्रिंग मामले में कांग्रेस नेता बाबा सिद्दकी के ठिकानों पर ईडी का छापा

google

बाबा के ब्रांदा स्थित आवास समेत कई ठिकानों पर छापेमारी की गई है। राज्य में स्लम पुनर्वास घोटाले में करोड़ों के गबन को लेकर यह छापेमारी की गई। ब्रांदा पुलिस ने बाबा के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज की है। बाबा सिद्दकी मुंबई में ब्रांदा पश्चिम सीट से  लगातार तीन बार विधायक रह चुके हैं और राज्य में कांग्रेस के दिग्गज नेता माने जाते हैं तथा एनसीपी-कांग्रेस सरकार में भी मंत्री रह चुके हैं।

असल में स्लम पुनर्वास का मामला मनी लांड्रिंग से जुड़ा है। आरोप है कि उन्होंने फर्जी दस्तावेज बनवा कर फायदा लिया था। रिपोर्ट्स के मुताबिक, बांद्रा इलाके के स्लम प्लॉट को डेवलप करने के लिए उसका एक हिस्सा स्लम के लोगों को देना होता है जिसके तहत फर्जी दस्तावेजों के जरिए घोटाला किया गया । उन पर सौ करोड़ रुपये के घोटाले का आरोप है। बाबा सिद्दीकी के सहयोगी बिल्डर रफीक मकबूल कुरेशी के ठिकानों पर भी छापेमारी की गई है।

बाबा सिद्दीकी, सलमान खान और शाहरुख खान जैसी मशहूर हस्तियों के साथ दोस्‍ती तथा  हर साल रोजा इफ्तार की पार्टियों को लेकर भी सुर्खियों में रहे हैं। मुंबई में एक जमीन के टुकड़े को लेकर बाबा सिद्दकी और दाऊद के करीबी माने जाने वाले अहमद लंगड़ा के बीच विवाद था। इस पर छोटा शकील ने बाबा को धमकाया भी दी थी  कि वह इस मामले में हट जाए वर्ना अंजाम ठीक नहीं होगा। बाबा ने इसकी शिकायत पुलिस से की थी तब पुलिस ने गंभीरता दिखाते हुए अहमद लंगड़ा को गिरफ्तार कर मकोका लगा दिया। इस पर दाऊद ने बाबा को उन पर फिल्म बनवाने की धमकी भी दी थी।

Advertisement

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: babe siddiqui, ed raid, slum scam, बाबा सिद्दकी, ईड़ी छापा
OUTLOOK 31 May, 2017
Advertisement