Advertisement
02 August 2022

मनी लॉन्ड्रिंग केस: नेशनल हेराल्ड दफ्तर समेत 12 ठिकानों पर ईडी की छापेमारी, हाल ही में सोनिया-राहुल से हुई थी पूछताछ

ट्विटर

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम ने राजधानी दिल्ली स्थित नेशनल हेराल्ड के दफ्तर में छापा मारा। ईडी के अधिकारी नेशनल हेराल्ड के दफ्तर में मौजूद हैं और तलाशी अभियान चला रहे हैं। दस्तावेजों की तलाश में नेशनल हेराल्ड के ठिकानों पर ईडी ने छापेमारी की है।

ईडी ने इस खबर की जानकारी देते हुए कहा कि मनी लॉन्ड्रिंग जांच के तहत कांग्रेस पार्टी के स्वामित्व वाले नेशनल हेराल्ड अखबार के प्रधान कार्यालय सहित एक दर्जन स्थानों पर छापेमारी की। इस मामले में पहले कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी से भी पूछताछ हो चुकी है।

पीटीआई के मुताबिक, ईडी ने कहा कि धन शोधन रोकथाम कानून (पीएमएलए) की आपराधिक धाराओं के तहत तलाशी अभियान चलाया जा रहा है ताकि धन के सुराग के संबंध में अतिरिक्त सबूत जुटाए जा सकें। एजेंसी के अधिकारियों ने मध्य दिल्ली में आईटीओ बहादुर शाह जफर मार्ग स्थित 'हेराल्ड हाउस' कार्यालय की भी तलाशी ली। पता एसोसिएटेड जर्नल्स लिमिटेड के नाम पर पंजीकृत है जो समाचार पत्र प्रकाशित करता है।

Advertisement

ईडी ने हाल ही में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और उनके सांसद बेटे राहुल गांधी के अलावा कांग्रेस के कुछ अन्य नेताओं से पूछताछ की है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: The Enforcement Directorate, Congress party-owned National Herald newspaper, money laundering probe, Rahul Gandhi, Sonia Gandhi
OUTLOOK 02 August, 2022
Advertisement