ईडी ने दिल्ली आबकारी नीति से जुड़े मामले में ‘आप’ सांसद संजय सिंह के परिसरों पर छापे मारे
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने दिल्ली आबकारी नीति से जुड़े धन शोधन मामले के संबंध में बुधवार सुबह आम आदमी पार्टी (आप) के सांसद संजय सिंह के परिसरों पर छापे मारे। अधिकारियों ने बताया कि मामले के संबंध में कुछ अन्य लोगों के परिसरों पर भी छापे मारे गए।
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के अफसर सुबह-सुबह आम आदमी पार्टी (आप) सांसद के आवास पहुंच गए। न्यूज एजेंसी एएनआई ने सूत्रों के हवाले से बताया कि ईडी की छापेमारी दिल्ली आबकारी नीति से जुड़े मामले में हो रही है। ईडी 2020 दिल्ली एक्साइज पॉलिसी में कथित मनी लॉन्ड्रिंग की जांच कर रहा है। आम आदमी पार्टी ने ईडी की कार्रवाई पर कहा कि 'पार्टी इससे डरने वाली नहीं है।'
पार्टी की राष्ट्रीय प्रवक्ता रीना गुप्ता ने कहा, 'यह सिर्फ पीएम (नरेंद्र) मोदी का डर है क्योंकि संजय सिंह लगातार उनके और अडानी के मुद्दे पर सवाल उठाते रहे हैं। मैं पीएम मोदी से कहना चाहती हूं कि हम सब अरविंद केजरीवाल के मजबूत सिपाही हैं हम डरने वाले नहीं हैं, चाहे वे ईडी-सीबीआई या किसी को भी भेजें।'
बेटे के आवास पर छापेमारी पर AAP सांसद संजय सिंह के पिता ने कहा, 'विभाग अपना काम कर रहा है, हम उनका सहयोग करेंगे... मैं उस समय का इंतजार करूंगा जब उन्हें मंजूरी मिलेगी...'
#WATCH | Delhi: On ED raids at the residence of AAP MP Sanjay Singh, his father says "The Department is doing its work, we will cooperate with them...I will wait for the time when he will get clearance..." pic.twitter.com/7u4OajYixO
— ANI (@ANI) October 4, 2023
बता दें कि दिल्ली शराब नीति मामले में पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया फिलहाल जेल में हैं। आम आदमी पार्टी पहले ही कह चुकी है कि उन्होंने किसी भी तरह का कोई घोटाला नहीं किया है। पार्टी कहती रही है कि दिल्ली शराब नीति घोटाला मामले में चल रही जांच में आप नेताओं को फंसाने की कोशिश की जा रही है। उसका कहना है कि अभी तक जांच एजेंसी को किसी तरह का कोई सबूत नहीं मिला है। मनीष सिसोदिया के खिलाफ सबूत नहीं होने की बात आप कर चुकी है।
आप सांसद संजय सिंह के घर ऐसे समय पर ईडी की टीम ने छापेमारी की है, जब बुधवार को ही दिल्ली के उपमुख्यंत्री मनीष सिसोदिया की बेल पर सुप्रीम कोर्ट को सुनवाई करनी है। सुप्रीम कोर्ट की तरफ से इस मामले में सीबीआई और ईडी को नोटिस जारी किया गया है।