Advertisement
22 February 2018

ईडी ने नीरव मोदी की नौ लक्जरी कारें जब्त कीं,

11,400 करोड़ रुपये के पंजाब नेशनल बैंक घोटाले में आरोपी और ‌फिलहाल देश से फरार नीरव मोदी और उसकी कंपनियों के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय (ईडी ) की कार्रवाई आज भी जारी रही। ईडी ने नीरव मोदी की नौ लग्‍जजरी कारें जब्त कर ली हैं।

जिन कारों को ईडी ने जब्त किया उनमें एक रॉल्स रायस घोस्ट, दो मर्सिडीज बेंज जीएल 350 सीडीआइएस, एक पोर्स पैनामेरा, तीन होंडा, एक टोयोटा फारच्यूनर और एक टोयोटा इनोवा शामिल है।

Advertisement

ईडी ने नीरव मोदी के 7.80 करोड़ रुपये के म्यूचुअल फंड और शेयर भी सील कर दिए। इसके अलावा मेहुल चोकसी ग्रुप पर भी कार्रवाई की गई। इस ग्रुप के भ्‍ाी 86.72 करोड़ रुपये के म्यूचुअल फंड और शेयर सील कर दिए गए।


दूसरी ओर ईडी ने पीएनबी घोटाले के ‌सिल‌सिले में ही गिली इंडिया लिमिटेड के निदेशक अनियाथ शिवरामन के घर को सीज कर दिया। शिवरामन का घर महाराष्ट्र के ठाणे जिले के कल्याण में हैं>

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Pnb, nirav, modi, mehul, ed, seized, cars
OUTLOOK 22 February, 2018
Advertisement