Advertisement
16 January 2018

लालू यादव के दूसरे दामाद राहुल को ईडी ने भेजा समन

file photo

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने अब लालू यादव के दूसरे दामाद राहुल यादव को पूछताछ के लिए समन जारी किया है। राहुल यादव पर अपनी सास और बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी को एक करोड़ रुपये का कर्ज देने का आरोप है। इससे पहले लालू के बड़े दामाद शैलेश को भी ईडी तलब कर चुका है।

बताया जा रहा है कि राबड़ी देवी ने इन्हीं पैसों से पटना में विवादित जमीन खरीदी थी। प्रवर्तन निदेशालय राहुल यादव से एक करोड़ रुपये का सोर्स जानना चाहता है जिसके लिए समन जारी किया गया है। राहुल यादव पूर्व विधायक जितेंद्र यादव के बेटे और लालू की बेटी रागिनी के पति हैं।

लालू के परिवार के कई सदस्य ईडी के निशाने पर हैं। पत्नी राबड़ी देवी भी कई घोटालों और मामलों का सामना कर रही हैं। उनके दोनों बेटों तेजस्वी और तेज प्रताप यादव  पर भी घोटाले और कई तरह के मामले चल रहे हैं। बड़ी बेटी मीसा भारती और दामाद शैलेश भी ईडी के निशाने पर हैं। उनकी दो अन्य बेटियों पर भी बेनामी संपति बनाने का केस चल रहा है। इससे पहले आयकर विभाग ने दिल्ली से पटना तक लालू प्रसाद यादव के परिवार की कई बेनामी संपत्तियां जब्त की थीं।

Advertisement

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: ED, summons, lalu, son-in-law
OUTLOOK 16 January, 2018
Advertisement