Advertisement
19 August 2019

विमान घोटाले में पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम को ईडी का नोटिस

file photo

अब प्रवर्तन निदेशालय( ईडी) ने कांग्रेस नेता और पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम को विमान घोटाले मामले में समन जारी किया है। जांच एजेंसी ने उन्हें 23 अगस्त को पूछताछ के लिए बुलाया है।

ईडी सीबीआई की एफआईआर के आधार पर विमान घोटाले की जांच कर रही है। इससे पहले पूर्व विमानन मंत्री प्रफुल्ल पटेल से प्रवर्तन निदेशालय ने पूछताछ की थी। माना जा रहा है कि मामले में पटेल से मिली जानकारी के आधार पर ही अब एजेंसी चिदंबरम से पूछताछ करना चाहती है। आरोप है कि विदेशी विमान विनिर्माण कंपनियों को फायदा पहुंचाने के वास्ते सरकारी कंपनियों के लिए 70,000 करोड़ रुपये के 111 विमान खरीदे गए थे। जांच एजेंसी ने आरोप लगाया था, 'ऐसी खरीददारी से पहले से ही संकट से गुजर रही सरकारी विमानन कंपनी को कथित वित्तीय नुकसान हुआ।'

सीएजी ने भी उठाए थे सवाल

Advertisement

सीएजी ने 2011 में सरकार के 2006 में करीब 70,000 करोड़ रुपये में एयर इंडिया और इंडियन एयरलाइंस के लिए एयरबस और बोइंग से 111 विमान खरीदने के फैसले के औचित्य पर सवाल उठाया था। इसके अलावा चिदंबरम की भूमिका की एयरसेल-मैक्सिस और आईएनएक्स मीडिया के दो अलग-अलग मनी लॉन्ड्रिंग मामलों में भी जांच की जा रही है।

 

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: ED, summons, P. Chidambaram, aviation, scam, case
OUTLOOK 19 August, 2019
Advertisement