Advertisement
24 April 2025

FIITJEE के मालिक डीके गोयल पर ईडी का बड़ा एक्शन, दिल्ली-नोएडा समेत 10 ठिकानों पर मारे छापेमारी

कोचिंग संस्थान फिटजी के 10 ठिकानों प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने पर छापेमारी की है। ईडी ने फिटजी के मालिक डीके गोयल के दिल्ली, नोएडा और गुरुग्राम के ठिकानों पर छापेमारी की है। बता दें कि फिटजी इन दिनों विवादों में है। इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने के इच्छुक छात्रों को प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए कोचिंग प्रदान करने वाले ‘फिटजी’ ने हाल में अपने केंद्र अचानक बंद कर दिए थे, जिससे कई छात्र परेशानी में पड़ गए थे।

ईडी ने FIITJEE के प्रमोटरों के ठिकानों पर छापेमारी 

ईडी ने आवासीय परिसरों पर छापेमारी की, जिसमें प्रमोटरों में से एक डीके गोयल भी शामिल हैं, साथ ही कुछ कार्यालयों पर भी छापेमारी की गई। ईडी ने कहा कि कोचिंग सेंटरों से लिए गए धन को निजी लाभ/अन्य संस्थाओं में लगाने के आरोप हैं।

अधिकारियों ने बताया कि प्रवर्तन निदेशालय ने गुरुवार को कोचिंग संस्थान फिटजी के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग जांच के तहत दिल्ली-एनसीआर में कई परिसरों पर छापेमारी की, जिसने हाल ही में अपने केंद्रों को अचानक बंद कर दिया, जिससे कई छात्र मुश्किल में पड़ गए हैं।

अधिकारियों ने कहा कि दिल्ली और पड़ोसी नोएडा और गुरुग्राम में कोचिंग संस्थान के प्रमोटरों के ठिकानों की तलाशी ली जा रही है। कार्रवाई धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के तहत की जा रही है। अधिकारियों ने कहा कि यह मामला नोएडा और दिल्ली पुलिस द्वारा कुछ अभिभावकों की शिकायतों पर दर्ज की गई एफआईआर से निकला है, जिन्होंने जनवरी में कहा था कि फिटजी केंद्र अचानक बंद हो गए, जिससे उनके बच्चे मुश्किल में पड़ गए।

अभिभावकों ने कहा कि उन्होंने लाखों रुपये फीस के रूप में जमा किए, लेकिन उन्हें कोई सेवा या रिफंड नहीं मिला।

गौरतलब है कि फिटजी इंजीनियरिंग उम्मीदवारों को प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए कोचिंग प्रदान करता है और देश भर में इसके 73 केंद्र हैं।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: ED Action, FIITJEE owner DK Goyal, raids 10 locations, Delhi-Noida
OUTLOOK 24 April, 2025
Advertisement