Advertisement
06 June 2018

बिजली-पानी को लेकर जिस बयान पर अशोक गहलोत को ट्रोल किया गया, वह अधूरा है

File Photo

फोटोशॉप और डॉक्टर्ड वीडियो के जमाने में किसी भी बात पर एक बार में भरोसा करना कठिन है। कांग्रेस के महासचिव व राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की एक वीडियो क्लिप इन दिनों सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी हुई है। इसमें वह बिजली-पानी को लेकर बयान दे रहे हैं। इसे लेकर सोशल मीडिया पर उन्हें ट्रोल भी किया जा रहा है जबकि सच्चाई कुछ और है। इस वीडियो क्लिप को तोड़-मरोड़कर पेश किया गया। गहलोत के आधे बयान को काट दिया गया। गहलोत ने वीडियो से छेड़छाड़ करने के लिए भाजपा पर आरोप लगाया।

सोशल मीडिया की क्लिप में क्या कह रहे हैं गहलोत

सोशल मीडिया पर जारी वीडियो क्लिप में गहलोत कह रहे हैं, 'ये बांध बना रहा है, उसमें अगर बिजली बनाएंगे तो पानी से बिजली निकल जाएगी और वह पानी खेतों में जाएगा। जब पानी से बिजली निकल जाएगी और उसकी ताकत ही खत्म हो जाएगी तो आपके खेतों में पानी काम क्या आएगा।'

Advertisement

वास्तव में ये कहा था गहलोत ने

बाद में इसका खंडन करते हुए स्वयं गहलोत की तरह से ट्वीट कर कहा गया कि जिस तरह से मेरे बयान को तोड़ मड़ोड़ कर पेश किया गया है उससे भाजपा का असली चेहरा लोगों के सामने उजागर हो गया। लोग मेरे बयान का पूरा वीडियो देख सुन कर अपने आप समझ जाएंगे कि मेरे खिलाफ किस तरह से दुष्प्रचार किया जा रहा है।

असल में गहलोत ने कहा था, 'मुझे याद है बचपन में जब जनसंघ हुआ करता था। भाखड़ा डैम बना था तो यही जनसंघ वाले लोग घूम-घूमकर प्रचार करते थे कि पं. नेहरू का दिमाग खराब हुआ है। ये बांध बना रहा है, उसमें जब बिजली बनाएगा तो पानी से बिजली निकल जाएगी और वह पानी खेतों में जाएगा। जब पानी से बिजली निकल जाएगी और उसकी ताकत ही खत्म हो जाएगी तो आपके खेतों में पानी काम क्या आएगा।'

जोधपुर में भी गहलोत कई मौको पर ये बयान दे चुके है। लेकिन इस बार गहलोत के आधे बयान को एडिट कर किसी ने उनका वीडियो जारी कर दिया। इसके बाद से वे लगातार ट्रोल हो रहे हैं।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: ashok gehlot, water-electricity, congress, viral video
OUTLOOK 06 June, 2018
Advertisement