Advertisement
15 February 2022

मुंबई में अंडरवर्ल्ड से जुड़े ठिकानों पर ईडी का बड़ा सर्च ऑपरेशन, दाऊद की बहन हसीना पारकर के घर पहुंचे अधिकारी

ट्विटर

मनी लॉन्ड्रिंग मामले में प्रवर्तन निदेशालय(ईडी) ने मुंबई में अंडरवर्ल्ड से जुड़े लोगों के ठिकानों पर ताबड़तोड़ छापेमारी कर रही है। समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार ईडी ने दाऊद इब्राहिम की बहन हसीना पारकर के मुंबई स्थित आवास पर भी छापेमारी के लिए पहुंची है। 

वहीं, महाराष्ट्र के राजनैतिक गलियारे में इस ईडी द्वारा जांच की जा रही मनी लॉन्ड्रिंग मामले में महाराष्ट्र का एक राजनेता का नाम भी चर्चा में है। हालांकि प्रवर्तन निदेशालय ने इसपर कोई टिप्पणी नही की। ईडी अधिकारी बता रहे है कि अभी जांच शुरू को गई है।

Advertisement

दरअसल कुछ दिनों पहले एनआईए ने दाऊद इब्राहिम और उसके कुछ करीबियों के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग, हवाला, वसूली के आरोपों के तहत आपराधिक मामला दर्ज किया था उसी केस में प्रवर्तन निदेशालय ने केस दर्ज कर रेड शुरू किया है। जानकारी के मुताबिक 10 जगहों पर रेड चल रही है।

 

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Maharashtra, ED, big search operation, Mumbai, officials reached, Dawood sister, Haseena Parkar
OUTLOOK 15 February, 2022
Advertisement