Advertisement
25 June 2017

कई राज्यों में दिखा चांद, कल मनाई जाएगी ईद

File Photo/outlook

दिल्ली की जामा मस्जिद के शाही इमाम सैयद अहमद बुखारी ने कल देश भर में ईद का ऐलान किया है। बुखारी ने कहा कि आज बिहार, पश्चिम बंगाल, असम और उत्तर प्रदेश में ईद का चांद देखा गया, इसलिए कल ईद मनाई जाएगी। लखनऊ में मरकजी चांद कमेटी अध्यक्ष व ईदगाह इमाम मौलाना खालिद रशीद फिरंगी महली ने चांद दिखने का ऐलान कर दिया है। ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के उपाध्यक्ष डॉ कल्बे सादिक़ ने एक माह पूर्व ही ईद 26 जून को होने की घोषणा की थी। 

चांद का दीदार होते ही रमजान का पवित्र महीना पूरा हो गया है और लोग ईद की खुशी मनाने में जुट गए हैं। सउदी अरब, कतर और संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में ईद आज मनायी गई। यूएई में आज यानी 25 जून 2017 को ईद का पहला दिन घोषित किया है। इसके तुरंत बाद सउदी अरब ने भी इसकी घोषणा कर दी। सउदी, कतर और यूएई के ऐलान से साफ हो गया था कि भारत में सोमवार को ईद मनाई जाएगी।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज अपने रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात' में देशवासियों को ईद-उल-फितर की मुबारकबाद दी है। 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
OUTLOOK 25 June, 2017
Advertisement