28 January 2017
चुनाव आयोग ने दी मन की बात के प्रसारण को मंजूरी
google
इन राज्यों में चार फरवरी और आठ मार्च के बीच विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं। सूत्रों ने बताया कि आयोग ने इस कार्यक्रम को मंजूरी दे दी है। सरकार विधानसभा चुनावों के दौरान इस रेडियो कार्यक्रम के लिए मंजूरी लेने के लिए चुनाव आयोग से संपर्क करती रही थी।
इस बार मन की बात कार्यक्रम कक्षा दसवीं और बारहवीं की परीक्षा पर केंद्रित होगा। ये परीक्षाएं नौ मार्च को शुरू होगी। उसके एक दिन पहले ही अंतिम दिन का मतदान है। (एजेंसी)