चुनाव आयोग ने पीएम मोदी के लिए 'पनौती', 'जेबकतरे' टिप्पणी पर राहुल गांधी को जारी किया कारण बताओ नोटिस; खरगे ने कही ये बात
कांग्रेस नेता राहुल गांधी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ पनौती मोदी वाली टिप्पणी पर चुनाव आयोग ने गुरुवार को ने कारण बताओ नोटिस भेजकर शनिवार की शाम छह बजे तक जवाब देने को कहा है। वहीं, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने राहुल गांधी को चुनाव आयोग से नोटिस मिलने पर कहा कि हम तैयार हैं। उन्होंने बीजेपी पर निशाना भी साधा।
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के खिलाफ बीजेपी ने चुनाव आयोग में शिकायत कर कार्रवाई की मांग की थी। पार्टी महासचिव राधा मोहन दास अग्रवाल और एक अन्य पदाधिकारी ओम पाठक सहित प्रतिनिधिमंडल में शामिल अन्य नेताओं ने राहुल गांधी के बयान को अपमानजनक कहा था।
खरगे ने कहा, ''राहुल गांधी को मिले नोटिस का हम सामना करेंगे। नोटिस को देखेंगे।'' उन्होंने कहा कि बीजेपी तुष्टिकरण कर रही है। बता दें कि राहुल गांधी ने राजस्थान में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा था, ''पीएम का मतलब पनौती मोदी है। मोदी कभी-कभी क्रिकेट मैच में चले जाते हैं। वो अलग बात है कि हरवा दिया।'' इसको लेकर ही बीजेपी ने उनके खिलाफ चुनाव आयोग से बुधवार को शिकायत करते हुए कार्रवाई की मांग की थी।'' भारत ने 50 ओवर में 240 रन बनाए थे, लेकिन ऑस्ट्रेलिया ने 43 ओवर में ही 241 रन बनाकर छह विकेट से मैच जीत लिया था।
निर्वाचन आयोग को सौंपे गए अपने ज्ञापन में बीजेपी ने कहा, ‘‘'झूठ का जाल फैलाने में लिप्त कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और राहुल गांधी की टिप्पणियां इन अपराधियों के खिलाफ आपराधिक कार्यवाही शुरू करने और सख्त कार्रवाई की मांग करती हैं क्योंकि उनके आचरण में नैतिक मूल्यों के साथ-साथ चुनाव कानूनों और आदर्श आचार संहिता के दिशानिर्देशों के लिए भी कोई सम्मान नहीं है।’’