23 March 2017
चुनाव आयोग ने चिनम्मा को 'टोपी' पहनाई
google
वहीं अम्मा की मौत के बाद एआईडीएमके पर काबिज होने की कोशिश में लगी शशिकला को जोर का झटका देने वाले पूर्व मुख्यमंत्री ओपनीरसेल्वम को बिजली के खंभे का चुनाव चिह्न दिया है।
आयोग ने दोनों की पार्टियों को अलग अलग नाम भी दे दिए हैं। दोनों अपने को अम्मा की वारिस बता रहे हैं इसलिए आयोग ने दोनों की पार्टियों के नाम में अम्मा लगा दिया है। शशिकला की पार्टी का नाम अब होगा एआईएडीएमके अम्मा और पनीरसेल्वम की पार्टी का नाम एआईएडीएमके पुरात्ची थल्लवी अम्मा।
जयललिता की मौत से खाली हुई आर.के. नगर की सीट के उपचुनाव के संदर्भ में आयोग ने यह फैसला दिया है।