एलन मस्क ने बदला ट्विटर का लोगो, "X" ने ली नीली चिड़िया की जगह
ट्विटर को लेकर एक बहुत बड़ा बदलाव कर दिया गया है। अब ट्विटर का लोगो नीली चिड़िया से बदलकर "X" कर दिया गया है। ट्विटर खोलने पर सामने आपको "X" लिखा हुआ दिखेगा। बदलाव के अपने सिलसिले को आगे बढ़ाते हुए एलन मस्क के हालिया ट्वीट से यह अंदाजा लगाया जा रहा था कि वह लोगो को " X" कर सकते हैं।
अब सोमवार को ट्विटर के लोगो को "X" से बदल दिया गया है। उन्होंने कल भी ट्वीट किया था, "X.com लिखने से आप twitter.com में प्रवेश करेंगे।" इसके अलावा मस्क ने ट्विटर के मुख्य कार्यालय पर लगे बड़े से X की तस्वीर ट्वीट कर लिखा, "आज रात हमारा मुख्यालय।"
Our headquarters tonight pic.twitter.com/GO6yY8R7fO
— Elon Musk (@elonmusk) July 24, 2023
https://t.co/bOUOek5Cvy now points to https://t.co/AYBszklpkE.
Interim X logo goes live later today.
— Elon Musk (@elonmusk) July 23, 2023
अमूमन तौर पर मस्क समय-समय पर प्लेटफॉर्म में कोई न कोई बदलाव करते रहते हैं। फ्री यूजर्स के लिए डीएम लिमिट लगाने के पश्चात अब एलन मस्क के नए ट्वीट को लेकर सब उत्सुक थे। उन्होंने ट्विटर पर कई सारे ट्वीट किए। मस्क ने लिखा, "और हम जल्द ही ट्विटर ब्रांड और अन्य पक्षियों को अलविदा कह देंगे।
And soon we shall bid adieu to the twitter brand and, gradually, all the birds
— Elon Musk (@elonmusk) July 23, 2023
एक और ट्वीट में मस्क ने लिखा था, "यदि आज रात एक अच्छा X लोगो पोस्ट किया जाता है, तो हम कल इसे दुनिया भर में लाइव कर देंगे।" एलन मस्क के ट्वीट श्रंखला से यूजर्स भी अंदाजा लगा रहे थे। कई सारे यूजर्स का मानना था कि ट्विटर का नया लोगो X हो सकता है क्योंकि इसका ज़िक्र मस्क लगातार कर रहे थे।
If a good enough X logo is posted tonight, we’ll make go live worldwide tomorrow
— Elon Musk (@elonmusk) July 23, 2023
एलन मस्क ने एक वीडियो भी शेयर किया है, जिसमें X नजर आ रहा था। इससे पहले भी मस्क लगातार बदलाव करते रहे हैं। एक बदलाव हाल में ब्लू टिक को लेकर किया गया था, जिसके तहत ब्लू टिक के लिए उन्होंने एक शुल्क निर्धारित किया था।