Advertisement
13 May 2022

एलन मस्क का ऐलान- 'ट्विटर डील अभी होल्ड पर है'

अमेरिकी इलेक्ट्र‍िक कार कंपनी टेस्ला के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) एलन मस्क ने शुक्रवार को कहा कि माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म ट्विटर के साथ उनका सौदा अस्थायी रूप से रोक दिया गया है। मस्क ने इसकी जानकारी ट्विटर पर दी है।

टेस्ला सीईओ एलन मस्क ने ट्वीट कर कहा है कि ट्विटर डील अभी होल्ड पर है। इसके पीछे उन्होंने स्पैम और फेक अकाउंट का जिक्र किया है। मस्क ने पिछले दिनों लगभग 44 अरब डॉलर में ट्विटर का अधिग्रहण करने की घोषणा की थी। टेस्ला के मालिक एलन मस्क के इस एलान से पहले ट्विटर ने गुरुवार को अपने दो शीर्ष प्रबंधकों को नौकरी से निकाल दिया था।

ट्विटर में महाप्रबंधक पद पर कार्यरत केवोन बेकपोर ने ट्वीट किया कि सीईओ पराग अग्रवाल ने ‘‘मुझे बताया कि वह टीम को एक अलग दिशा में ले जाना चाहते हैं। इसके बाद मुझसे इस्तीफा देने को कहा गया।’’ वहीं, ट्विटर के राजस्व और उत्पाद प्रमुख ब्रूस फाल्क को भी नौकरी से निकाल दिया गया है। उनके ट्विटर बायो में ‘बेरोजगार’ लिखा है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Elon Musk, Twitter, 'temporarily on hold'
OUTLOOK 13 May, 2022
Advertisement