एलन मस्क का हो जाएगा Twitter!, खरीदने के लिए लगा दी है इतनी कीमत
वर्ल्ड फेमस इलेक्ट्रिक कार कंपनी टेस्ला और स्पेसएक्स के मालिक एलन मस्क ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर को खरीदने का ऑफर दिया है। मस्क ने 54.20 डॉलर प्रति शेयर मूल्य पर ट्विटर को खरीदने की पेशकश की है। मस्क को बोर्ड में शामिल होने का ऑफर भी दिया गया था, जिसे उन्होंने ठुकरा दिया था।
मस्क के ऑफर पर ट्विटर ने कहा, 'बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स कंपनी और सभी ट्विटर स्टॉकहोल्डर्स के हित में फैसला लेने के लिए टेस्ला चीफ के नॉन बाइंडिंग एग्रीमेंट का मूल्यांकन करेंगे।' बोर्ड जल्द ही मस्क के ऑफर पर चर्चा के लिए मीटिंग कर सकता है।
हाल ही में टेस्ला के मालिक ने ट्विटर के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स को ज्वाइन करने से मना कर दिया था। ट्विटर के सीईओ पराग अग्रवाल ने यह जानकारी दी थी। इससे ट्विटर और इसके सबसे बड़े शेयरधारक के बीच संबंधों में नई अनिश्चितता के संकेत मिले थे। दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति एलन मस्क 54.20 डॉलर प्रति शेयर कैश में भुगतान करके ट्विटर को खरीदना चाहते हैं, जो 28 जनवरी की डील की तुलना में 54 फीसद प्रीमियम है। इससे वैल्यू 43 अरब डॉलर की निकलकर आती है। मस्क के इस ऑफर के बाद ट्विटर का शेयर 18 फीसद चढ़ गया है।
एक नियामक फाइलिंग में ट्वीटर ने बताया कि मस्क कंपनी की शेष हिस्सेदारी भी खरीदना चाहते हैं। कंपनी ने कहा, 'मस्क, वर्तमान में कंपनी में 9% से अधिक शेयरों के मालिक है और कंपनी के सबसे बड़े शेयरधारक है। उन्होंने बुधवार को कंपनी को एक पत्र लिखा है, जिसमें ट्विटर के शेष शेयर खरीदने का प्रस्ताव दिया गया है।'