श्रीलंका में लगा आपातकाल, भारत-श्रीलंका मैच पर नहीं पड़ेगा कोई असर
भारत के पड़ोसी देश में इन दिनों हालात ठीक नहीं चल रहे हैं। एक तरफ मालदीव में इमरजेंसी लगी हुई है तो वहीं श्रीलंका में भी आपातकाल का ऐलान हो गया है। श्रीलंका में हुए दंगे के बाद सरकार ने 10 दिनों के आपातकाल की घोषणा की है।
श्रीलंका में आपातकाल का ऐलान भारत और श्रीलंका में खेले जाने वाले टी-20 मैच के कुछ घंटे पहले हुआ है। भारतीय टीम के खिलाड़ी भी कोलंबो में मौजूद है। ऐतिहातन उनकी सुरक्षा व्यवस्था को बढ़ा दिया गया है। कोलंबो में खेले जाने वाले मैच पर आपातकाल का कोई असर नहीं पड़ेगा। बीसीसीआई ने इस बाबत ट्वीट करते हुए जानकारी दी है कि संबंधित अधिकारियों से बात की जा चुकी है। कोलंबो में हालात काबू हैं इसलिए मैच पर कोई असर नहीं पड़ेगा।
There have been reports of curfew and an emergency being called in Sri Lanka. The situation is in Kandy, not Colombo. After talking to concerned security personnel, we have understood that situation is completely normal in Colombo: BCCI #INDvSL pic.twitter.com/4rTXZ8C8Mb
— ANI (@ANI) March 6, 2018
आपको बता दें कि पिछले एक साल से श्रीलंका में दो समुदायों के बीच तनाव बना हुआ है। कैंडी से मिल रही रिपोर्ट्स के मुताबिक, बौद्ध और मुस्लिम समुदाय के बीच सांप्रदायिक हिंसा के बाद आपातकाल लगाया गया।