Advertisement
06 March 2018

सशक्त नागरिक प्रजातंत्र के सबसे मजबूत स्तंभः मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज कहा कि सशक्त नागरिक हमारे प्रजातंत्र के सबसे मजबूत स्तंभ हैं। हमारी सरकार पिछले चार साल से नागरिकों को सूचना देने और सशक्त करने में लगी है। प्रधानमंत्री आज नई दिल्ली में केंद्रीय सूचना आयोग (सीआइसी) के नए भवन के उद्घाटन के मौके पर विचार व्यक्त कर रहे थे। इस मौके पर उन्होंने लोगों के साथ अच्छी तरह से संपर्क के लिए सीआइसी के मोबाइल ऐप्प को भी लॉन्च किया।

उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि आयोग को लोगों की सुविधाओं के लिए अपनी कार्यप्रणाली में सुधार लाना चाहिए। प्रधानमंत्री ने कहा कि सीआइसी जैसे संगठन अच्छे प्रशासन के लिए उत्प्रेरक का काम करते हैं। मोदी ने कहा कि पूछें (आस्क), सुनें (लिसेन) बातचीत करें (इंटरैक्शन), कार्रवाई (ऐक्ट) और सूचना देना (इंफॉर्म) आधुनिक सूचना हाइवे के पांच स्तंभ है और हम इस पर लगातार काम कर रहे हैं।


Advertisement

उन्होंने कहा कि जब हम पहले स्तंभ पूछें (आस्क) की बात करें तब सरकार की नीतियों और परियोजनाओं से जुड़े लोगों के प्रश्नों को प्राथमिकता दी जानी चाहिए।


उन्होंने कहा कि दूसरा स्तंभ है सुनें (लिसेन)। आज भारत में ऐसी सरकार है जो लोगों की सुनती है। यह सोशल मीडिया पर दी गई सलाह को सुनती है। कई बार हमने लोगों से मिली जानकारी के आधार पर अपनी नीतियों में बदलाव भी किया है।


प्रधानमंत्री ने कहा कि विचार-विमर्श (इंटरैक्शन) आधुनिक सूचना हाइवे का तीसरा स्तंभ है और यह भी पहले दो की तरह की महत्वपूर्ण है। मेरा विश्वास है कि अगर सरकार और लोगों के बीच विचार-विमर्श हो तो दोनों में भावनात्मक रिश्ता बन जाता है।


उन्होंने कहा कि कार्रवाई (ऐक्ट) चौथा स्तंभ है। अगर पूछने, सुनने और विचार-विमर्श के बाद कोई कार्रवाई न हो तो परिश्रम से किया गया सारा काम व्यर्थ हो जाता है। मोदी ने कहा कि जब वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) लागू करने के दौरान मिली शिकायतों के निपटारे के दौरान हमने कई नए नियम बनाए और कई नियम बदले भी गए।


प्रधानमंत्री ने कहा कि सूचना देना (इंफॉर्म) आधुनिक सूचना हाइवे का पांचवां स्तंभ है। यह सरकार का दायित्व है कि वह अपनी कार्रवाई के बारे में सही तथ्य देने चाहिए। सरकार अपनी परियोजनाओं पर क्या काम काम कर रही है इसकी सही सही समय पर सूचना देने के लिए हम सबकुछ कर रहे हैं।


मोदी ने कहा कि आज भारत तेजी से डिजिटल सशक्त समाज बनने की ओर बढ़ रहा है। सूचना तकनीक ने न चीजों को आसान किया है बल्कि इसके सेवा की गुणवत्ता और पारदर्शिता भी बढ़ाई है। उन्होंने कहा कि व्यवस्था में यह बदलाव आ रहा है इसका विस्तार संसद से लेकर सड़क तक, पीएमओ से लेकर पंचायत भवन तक, हर तरफ देखा जा रहा है।


अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Narendra, modi, cic, citizen, pillar, democrac
OUTLOOK 06 March, 2018
Advertisement