Advertisement
07 June 2017

एनडीटीवी पर कार्रवाई को लेकर बोले अरुण शौरी- ‘मीडिया को डरा रही है मोदी सरकार’

File photo

अरुण शौरी ने एनडीटीवी को दिए एक साक्षात्कार में कहा है कि आज हर तरफ डर का माहौल है. दूसरी जगहों के मुकाबले दिल्ली में ये डर ज्यादा दिखाई देता है.

टेलीग्राफ अखबार ने शौरी के इंटरव्यू के कुछ अंश छापे हैं। जिसमें शौरी ने कहा,’इसमें कोई शक नहीं है कि इन छापों का मकसदन बाकी मीडिया को ये संकेत देना था कि अगर आप साथ नहीं रहेंगे तो आपके साथ भी ऐसा ही होगा. हर तरफ आज डर का माहौल है. दिल्ली में ये डर ज्यादा दिखाई पड़ रहा है.”

आगे अरुण शौरी ने कहा कि मीडिया में यह आम धारणा बन चुकी है कि मोदी सरकार बदला लेने वाली सरकार है। मीडिया में ये डर और ज्यादा बढ़ेगा।

Advertisement

गौरतलब है कि सोमवार को सीबीआई ने एनडीटीवी के प्रमोटर प्रणय रॉय के दिल्ली और देहरादून के ठिकानों पर छापे मारे थे। सीबीआई ने उन पर आईसीआई बैंक से लोन लेने के बदले शेयरधारकों को बताए बिना प्रमोटरो की शेयर होल्डिंग को गिरवी रखने का आरोप लगाया है। उधर एनडीटीवी ने इसे परेशान करने वाल कार्रवाई बताया है।  

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: arun shourie, arun shourie criticises pm modi, cbi raid on ndtv
OUTLOOK 07 June, 2017
Advertisement