Advertisement
27 February 2018

सरकारी बैंक 50 करोड़ से ज्यादा के एनपीए की करें जांचः वित्त मंत्रालय

File Photo

बैंकिंग घोटालों के सामने आने के बाद वित्त मंत्रालय सभी सरकारी बैंकों को निर्देश दिए हैं कि होने वाली धोखाधड़ी का समय रहते पता लगाया जाए और इससे बचने के लिए 50 करोड़ रुपये से ज्यादा के सबी एनपीए खाथों की जांच की जाए। आर्थिक अपराध कानून का उल्लंघन करने वाले सभी मामलों की जांच में डीआरआई और ईडी को शामिल किया जाए।

वित्त मंत्रालय ने कहा है कि किसी भी तरह के परिचालन और तकनीकी जोखिम से निपटने के लिए 15 दिन की समय सीमा की कार्ययोजना तैयार कर सीनियर अफसरों की जवाबदेही तक की जाए। बैंक के एमडी धोखाधड़ी का पता लगाकर इन्हें समय से सीबीआई को रेफर करें। 


Advertisement

वित्त मंत्रालय के अधिकारी राजीव कुमार के मुताबिक, बढ़ते जोखिम से निपटने के लिए बैंकों के कार्यकारी निदेशकों और चीफ टेक्नोलॉजी अफसर से ब्लूप्रिंट बनाने को कहा गया है। साथ ही खामियों या गलतियों की पहचान करने को कहा गय है जो आगे जोखिम बन सकती हैं। जोखिम के खतरे खत्म करने का हल ढूंढना होगा। बता दें कि पीएनबी के कथित घोटालों की जांच कई एजेंसियां मिलकर कर रही है। सोमवार शाम में पीएनबी की ओर से स्टॉक एक्सचेंज को नीरव मोदी और उनके बिजनस पार्टनर मेहुल चौकसी की ओर से 1,322 करोड़ रुपये के एक और फ्रॉड के बारे में जानकारी दी गई।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: examine, NPA, 50 cr, FM, बैंकों को निर्देश, एनपीए, जांच
OUTLOOK 27 February, 2018
Advertisement