Advertisement
27 April 2023

आबकारी नीति मामलाः मनीष सिसोदिया की न्यायिक हिरासत 12 मई तक बढ़ी, एजेंसी ने कहा- जांच "महत्वपूर्ण" चरण में

ANI

दिल्ली की एक अदालत ने कथित आबकारी नीति घोटाले से जुड़े धनशोधन मामले में दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की न्यायिक हिरासत 12 मई तक बढ़ दी है। अब जमानत याचिका पर शुक्रवार को अदालत अपना आदेश सुना सकती है।

विशेष न्यायाधीश एम के नागपाल ने सिसोदिया की उस याचिका पर दलीलें सुनने के बाद आदेश सुरक्षित रख लिया था जिसमें दावा किया गया था कि जांच के लिए उनकी हिरासत की जरूरत नहीं है। वहीं, सीबीआई ने कहा कि इस मामले में चार्जशीट दाखिल हो चुकी है। इस पर सिसोदिया की ओर से कहा गया कि अब तक हमें चार्जशीट की नकल प्रति नहीं मिली है। हमारा अधिकार है कि हमको उसकी कॉपी मिले।

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने आवेदन का विरोध किया था, जिसमें कहा गया था कि जांच "महत्वपूर्ण" चरण में थी और आप के वरिष्ठ नेता ने यह दिखाने के लिए मनगढ़ंत ई-मेल लगाए थे कि नीति के लिए सार्वजनिक स्वीकृति थी। संघीय एजेंसी ने यह भी कहा था कि उसे कथित अपराध में उसकी मिलीभगत के नए सबूत मिले हैं।

Advertisement

अदालत ने 31 मार्च को भ्रष्टाचार के एक मामले में सिसोदिया की जमानत अर्जी खारिज कर दी थी, जिसकी जांच केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) कर रही है, यह कहते हुए कि वह लगभग 90 रुपये की अग्रिम रिश्वत के कथित भुगतान के पीछे आपराधिक साजिश में "प्रथम दृष्टया वास्तुकार" थे। -100 करोड़ उनके और दिल्ली सरकार में उनके सहयोगियों के लिए थे। अदालत ने कहा था कि फिलहाल सिसोदिया की रिहाई "जांच पर प्रतिकूल प्रभाव डालेगी"।

सीबीआई और ईडी ने सिसोदिया को अब रद्द की जा चुकी दिल्ली आबकारी नीति 2021-22 के निर्माण और क्रियान्वयन में कथित भ्रष्टाचार और इससे उत्पन्न धन को वैध बनाने के आरोप में गिरफ्तार किया था।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
OUTLOOK 27 April, 2023
Advertisement