Advertisement
25 April 2017

फर्जी पासपोर्ट मामला: छोटा राजन को सात साल की सजा

google

कोर्ट ने आज दोषियों को दी जाने वाली सजा की अवधि पर दलीलें सुनने के बाद अपना फैसला सुनाया। छोटा राजन के अलावा कोर्ट ने तीन अवकाश प्राप्त नौकरशाहों जयश्री दत्तात्रेय रहाते, दीपक नटवरलाल और ललिता लक्ष्मणन को भी दोषी करार दिया।

गौरतलब है कि छोटा राजन के खिलाफ हत्या से लेकर वसूली, तस्करी और ड्रग ट्रैफिकिंग के 85 केस महाराष्ट्र, दिल्ली, यूपी और गुजरात में दर्ज हैं। उसे 25 अक्टूबर 2015 को इंडोनेशिया में गिरफ्तार किया गया था और 6 नवंबर 2015 को प्रत्यर्पण के जरिये भारत लाया गया था।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: फर्जी पासपोर्ट, छोटा राजन, सात साल, सजा, Fake passport, Chhota Rajan, 7 years, sentence
OUTLOOK 25 April, 2017
Advertisement