Advertisement
18 September 2025

मध्य प्रदेश : इंदौर में बस की टक्कर से बाइक सवार चार लोगों की मौत

मध्य प्रदेश के इंदौर जिले में बुधवार देर रात एक बस ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी, जिसमें दो बच्चों सहित एक परिवार के चार सदस्यों की मौत हो गई।यह हादसा इंदौर-उज्जैन हाईवे पर जिले की सांवेर तहसील के रिंगनोदिया गाँव के पास रात करीब 11 बजे हुआ। महेंद्र सोलंकी (46) अपनी पत्नी जयश्री सोलंकी (38) और अपने दो बेटों के साथ बस से जा रहे थे; बस ने उन्हें सीधी टक्कर मार दी, जिससे उनकी मौत हो गई।

हादसे के तुरंत बाद बस चालक बस को घटनास्थल पर छोड़कर फरार हो गया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और बस को जब्त कर लिया।

पुलिस अधीक्षक (एसपी, ग्रामीण) यांगचेन डोलकर भूटिया ने कहा "कल, सांवेर तहसील के रिंगनोदिया गाँव के पास इंदौर-उज्जैन राजमार्ग पर एक बस ने एक बाइक को टक्कर मार दी, और बाइक पर यात्रा कर रहे महेंद्र सोलंकी और जयश्री सोलंकी नामक एक दंपति और उनके दो बच्चों की मौत हो गई। दंपति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक बच्चे की अस्पताल पहुँचने पर और दूसरे की आज सुबह आईसीयू में इलाज के दौरान मौत हो गई। बस बाणेश्वरी ट्रैवल्स की है, जिसके मालिक गोलू शुक्ला (भाजपा विधायक) बताए जाते हैं। बस चालक फरार है, हालाँकि मामले में चालक के खिलाफ लापरवाही और उतावलेपन के लिए प्राथमिकी दर्ज की गई है और उसे पकड़ने के प्रयास जारी हैं,।

Advertisement

एफआईआर की प्रति के अनुसार, भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 106 (1) (लापरवाही से मौत), 125 (ए) (जहां चोट पहुंचाई जाती है) और 281 (सार्वजनिक मार्ग पर लापरवाही से गाड़ी चलाना या सवारी करना) के तहत मामला दर्ज किया गया है।अधिकारी ने बताया कि मामले की आगे जांच जारी है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Madhya Pradesh, Indore, bus bike accident,
OUTLOOK 18 September, 2025
Advertisement