Advertisement
11 September 2018

अनशन के 18वें दिन बोले हार्दिक, पेट्रोल पंप का नाम बदलकर 'पीएम वसूली केंद्र' रखे तो कैसा रहेगा

File Photo

पाटीदारों के लिए आरक्षण की मांग को लेकर गुजरात में अनिश्चितकालीन उपवास पर बैठे पाटीदार नेता हार्दिक पटेल के अनशन का मंगलवार को 18वां दिन है। हार्दिक पटेल की तबीयत शुक्रवार को बिगड़ने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। दो दिन बाद वह अपने घर लौट आए और उन्होंने भूख हड़ताल को जारी रखा है।

पेट्रोल पंप का नाम बदलकर ‘प्रधानमंत्री वसूली केंद्र’ रखे तो कैसा रहेगा'

देश में पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों को विपक्ष के भारत बंद का समर्थन करते हुए हार्दिक पटेल ने मोदी सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने ट्वीट कर कहा, 'ओ विकास मैं सोच रहा था, पेट्रोल पंप का नाम बदलकर ‘प्रधानमंत्री वसूली केंद्र’ रखे तो कैसा रहेगा'।  

Advertisement

हार्दिक ने डॉलर और तेल की कीमतों की मोदी सरकार के कार्यकाल से की तुलना

एक दूसरे ट्वीट में उन्होंने यूपीए सरकार के दौरान डॉलर और तेल की कीमतों की मोदी सरकार के कार्यकाल से तुलना की। उन्होंने ट्वीट कर कहा, 'कच्चे तेल की कीमत जुलाई 2008 में 132 डॉलर, दिल्ली में तेल के दाम 50.62 रुपये प्रति लीटर, कच्चे तेल की कीमत जनवरी 2016 में सिर्फ 30.5 डॉलर, दिल्ली में तेल के दाम 59.99 रुपये प्रति लीटर, यानी कच्चे तेल की कीमत 132 से 30.5 डॉलर, कुल 75% गिरी, लेकिन कीमत 18% बढ़ी'।

 


 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: fast enters, 18th day, Hardik says, Change the name, petrol pump, 'Prime Minister's Recovery Center', how is it
OUTLOOK 11 September, 2018
Advertisement