Advertisement
11 October 2023

एफसीआरए उल्लंघन मामला: न्यूजक्लिक के संस्थापक के आवास पर सीबीआई की छापेमारी

केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने समाचार पोर्टल न्यूजक्लिक द्वारा कथित तौर पर किये गए एफसीआरए उल्लंघन के मामले में एक प्राथमिकी दर्ज करने के साथ ही बुधवार को दो स्थानों पर छापे मारे। यह जानकारी अधिकारियों ने दी।

अधिकारियों ने बताया कि एजेंसी के अधिकारियों की एक टीम ने न्यूजक्लिक के संस्थापक प्रबीर पुरकायस्थ के आवास और कार्यालय पर छापे मारे, जिन्हें हाल ही में दिल्ली पुलिस ने गैरकानूनी गतिविधि रोकथाम अधिनियम के तहत एक मामले में गिरफ्तार किया था।

उन्होंने बताया कि आरोप है कि पोर्टल ने विदेशी अंशदान विनियमन अधिनियम (एफसीआरए) मामले का उल्लंघन करते हुए विदेशी धन प्राप्त किया।

Advertisement

दिल्ली पुलिस ने समाचार पोर्टल के खिलाफ अपनी जांच में आरोप लगाया है कि चीन की कम्युनिस्ट पार्टी के तथाकथित प्रचार विभाग के एक सक्रिय सदस्य नेविल रॉय सिंघम द्वारा धोखाधड़ी से धन का निवेश किया गया। पोर्टल ने आरोपों का खंडन किया है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: FCRA violations case, CBI searches, Residence of NewsClick founder
OUTLOOK 11 October, 2023
Advertisement