Advertisement
12 October 2016

सर्जिकल स्‍ट्राइक का मुख्य श्रेय तो प्रधानमंत्री को ही जाता है : पर्रिकर

google

उन्होंने कहा कि इसके साथ ही बहुत बड़ा श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी सरकार को जाता है, जिन्होंने इस मामले में फैसला लिया और योजना बनाई। उन्होंने यहां एक कार्यक्रम में कहा, हर देशवासी के साथ लक्षित हमलों का श्रेय साझा करने में मुझे कोई आपत्ति नहीं है क्योंंकि इसे हमारी सेना ने अंजाम दिया है ना कि किसी राजनीतिक पार्टी ने। इसलिए सभी भारतीय, वे भी जिन्हें इस पर संदेह है, इसके श्रेय को साझा कर सकते हैं।

उन्होंने कहा कि इसका श्रेय मिलने पर कई लोगों को संतुष्टि मिलेगी। मंत्री ने कहा कि वे लोगों की भावनाओं को समझते हैं जिन्हें अब सुकून महसूस हो रहा है।

कई नेताओं और पार्टियों ने लक्षित हमलों पर सवालिया निशान उठाए हैं और इसके सबूत मांगे हैं। कांग्रेस ने लक्षित हमलों पर सरकार का आधिकारिक तौर पर समर्थन तो किया है लेिकन यह भी कहा है कि उसके कार्यकाल में भी इसी तरह के अभियान हुए थे। भाषा एजेंसी 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: सर्जिकल हमला, भारत, पाकिस्‍तान, रक्षा मंत्री, पीएम मोदी, pakistan, pm modi, surgical strike, india, defence minister
OUTLOOK 12 October, 2016
Advertisement