Advertisement
05 May 2018

जेएनयू में एक और प्रोफेसर के खिलाफ छेड़छाड़ का मामला दर्ज

File Photo

जेएनयू में एक छात्रा से छेड़छाड़ और मारपीट का मामला सामने आया है। आरोप विश्वविद्यालय के ही असिस्टेंट प्रोफेसर राजवीर सिंह पर लगा है। छात्रा ने वसंत कुंज थाने में प्रोफेसर राजवीर सिंह पर छेड़खानी और मारपीट का मुकदमा दर्ज कराया है।

मामला 9 फरवरी का है। छात्रा का आरोप है कि असिस्टेंट प्रोफेसर ने जेएनयू में हड़ताल के दौरान उसे धक्का देकर जमीन पर गिरा दिया और उसके साथ मारपीट भी की। आरोप है कि असिस्टेंट प्रोफेसर ने दूसरे छात्रों के साथ भी बदतमीजी की जो पीड़ित का बचाव कर रहे थे। इसके बाद छात्रा ने 2 मई को मुकदमा दर्ज कराया। छात्रा ने मजिस्ट्रेट के सामने अपना बयान भी दर्ज करा दिया है।

गौरतलब है कि इससे पहले जेएनयू में 9 छात्राओं से छेड़ख़ानी के आरोप में एक अन्य प्रोफ़ेसर अतुल जौहरी को गिरफ़्तार किया गया था। पुलिस ने उन्हें गिरफ़्तार करके दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट में पेश किया था। बाद में उन्हें जमानत मिल गई थी। कुछ दिनों पहले ही जेएनयू में प्रोफेसर अतुल जौहरी के बाद स्कूल ऑफ़ इंटरनेशनल स्टडीज़ के प्रोफेसर महेंद्र पी लामा पर भी यौन शोषण के आरोप लगे थे। एक छात्रा का आरोप था कि 17 जनवरी को जब वो प्रोफ़ेसर लामा के साथ एक टूर पर चीन गई थी, तो वहां प्रोफ़ेसर लामा ने उसका यौन शोषण किया था।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: JNU, FIR, sexual harrasment, assistant professor
OUTLOOK 05 May, 2018
Advertisement