मारपीट मामला: पहलवान सुशील कुमार और उनके समर्थकों के खिलाफ FIR दर्ज
दो बार ओलिंपिक पदक जीत चुके भारतीय पहलवान सुशील कुमार और उनके समर्थकों के खिलाफ मारपीट मामले में रेसलर प्रवीण राणा के भाई नवीन राणा की शिकायत के बाद पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है। मामला दिल्ली के आईपी स्टेट थाने में दर्ज किया गया है।
बता दें शुक्रवार को केडी जाधव स्टेडियम में प्रवीण राणा और सुशील कुमार कुमार के समर्थकों में मारपीट और जमकर हंगामा हुआ था। इस हाथापाई में कुछ लोग घायल भी हो गए।
पुलिस ने आईपीसी की धारा 323 और 341 के तहत केस दर्ज किया है. हालांकि अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है। दिल्ली सेंट्रल डीसीपी एमएस रंधावा ने बताया कि पहलवान सुशील कुमार और उनके समर्थकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। सुशील कुमार के समर्थकों पर पहलवान प्रवीण राणा की पिटाई का आरोप है। पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की धारा 323 और 341 के तहत मामला दर्ज किया है।
Police registered an FIR under sections 323 and 341 IPC in connection with thrashing of wrestler Praveen Rana allegedly by supporters of wrestler Sushil Kumar.
— ANI (@ANI) December 30, 2017
Registered an FIR against wrestler Sushil Kumar and his supporters: DCP Central MS Randhawa on thrashing of wrestler Praveen Rana #Delhi
— ANI (@ANI) December 30, 2017
कॉमनवेल्थ गेम्स और सीनियर एशियन रेसलिंग चैंपियनशिप के लिए शुक्रवार को दिल्ली के केडी जाधव स्टेडियम में पहलवान सुशील कुमार और प्रवीण राणा के कथित समर्थकों के बीच जमकर मारपीट हुई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, हाथापाई के बाद पहलवान प्रवीण राणा ने कहा कि सुशील के समर्थकों ने उन्हें और उनके भाई को मारा और गाली-गलौज पर उतर आए। जबकि सुशील कुमार ने कहा, जो कोई भी हो ऐसा नहीं होना चाहिए। चाहे वो मेरे घर का क्यों नहीं हो, ये नहीं होना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि कुश्ती के बाद उनसे हारने वाले पहलवानों ने उनके पांव छुए और उन्होंने उन पहलवानों को आशीर्वाद भी दिया। सुशील ने इस दौरान ये भी कहा, उनके गुरु सतपाल सिंह और बाबा रामदेव ने हमेशा अच्छे से लड़ने की प्रेरणा दी है।
#WATCH: Scuffle broke out between alleged supporters of wrestlers Sushil Kumar and Parveen Rana at K. D. Jadhav Stadium in Delhi; reason not yet ascertained pic.twitter.com/sigLOa3koY
— ANI (@ANI) December 29, 2017