Advertisement
24 November 2016

रिलायंस की रिफाइनरी में आग लगने से दो की मौत, छह घायल

गूगल

मेघपार थाने के एक पुलिस अधिकारी ने कहा, जामनगर स्थित रिलायंस की मोती खावदी रिफाइनरी में आज सुबह गैस लीक होने से आग लग गई। उन्होंने कहा, आग की चपेट में आकर आठ लोग झुलस गए जिन्हें सरकारी गुरू गोबिंद सिंह अस्पताल (जी जी अस्पताल) में भर्ती कराया गया।

जी जी अस्पताल की अधीक्षक नंदिनी देसाई ने इनमें से दो लोगों की मौत की पुष्टि की है। कंपनी की ओर से जारी आधिकारिक बयान में कहा गया है, जामनगर की रिफाइनरी में हमारे डीटीए (डोमिस्टिक टैरिफ एरिया) में योजनाबद्ध रखरखाव के कारण जिन इकाइयों को बंद किया गया था, उनमें से एक में दुर्भाग्यवश आकस्मिक आग लग गई। कुछ कर्मी जख्मी हुए हैं। उन्हें जरूरी उपचार मुहैया कराया जा रहा है। रिफाइनरी के सभी काम सुचारू रूप से जारी हैं।

कंपनी के एक अधिकारी ने बताया कि आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है।

भाषा

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: रिलायंस, जामनगर, रिफाइनरी, आग
OUTLOOK 24 November, 2016
Advertisement