Advertisement
10 May 2020

प्रवासी मजदूरों के साथ एक और हादसा, एमपी में ट्रक पलटने से पांच मरे, 11 घायल

अपने घर जाने की कोशिश करते प्रवासी मजदूरों के साथ दर्दनाक हादसों का अंत होना नहीं दिख रहा है। मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर जिले में एक ट्रक के पलटने से पांच श्रमिकों के मरने और 11 अन्य के घायल होने की खबर है। ये श्रमिक तेलंगाना के हैदराबाद से आगरा जा रहे थे। इस ट्रक में आम लदे थे।

ट्रक में सवार थे 18 लोग

नरसिंहपुर के जिला कलेक्टर दीपक सक्सेना ने कहा कि ट्रक में कुल 18 लोग थे। इनमें दो ड्राइवर और एक कंडक्टर शामिल थे। 18 में से पांच लोगों की मौत हो गई। घायलों को निकटवर्ती अस्पतालों में भर्ती कराया गया। दो गंभीर घायलों को जबलपुर के अस्पताल में रेफर किया गया है। एक डॉक्टर ने बताया कि जबलपुर रेफर किए गए एक घायल के सिर में गंभीर चोट आई है। डॉक्टरों इन लोगों का कोरोना टेस्ट भी कर रहे हैं।

Advertisement

दो दिन पहले ट्रेन ने कुचल दिया था

यह घटना महज दो दिन पहले एक अन्य हादसे के बाद सामने आई है। दो दिन पहले महाराष्ट्र के औरंगाबाद जिले में ट्रेन से कुचलकर 15 लोगों की मौत हो गई थी। इन लोगों को मालगाड़ी ने रात के अंधेरे में उस समय कुचल दिया जब वे थक जाने के कारण रेलवे ट्रैक पर ही बैठ गए और फिर गहरी नींद में चले गए।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Truck Overturns, Labourers, Madhya Pradesh
OUTLOOK 10 May, 2020
Advertisement