Advertisement
27 July 2018

गाजियाबाद के खोड़ा में गिरी पांच मंजिली बिल्डिंग

गाजियाबाद की डीएम रितु माहेश्वरी ने बताया कि इस बिल्डिंग की स्थिति ठीक नहीं थी और यह आठ-दस साल पुरानी थी। इसे पहले से ही खाली करा लिया गया था। उऩ्होंने बताया कि इस हादसे में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है।

एक स्थानीय निवासी ने कहा कि इस बिल्डिंग में कोई रहता नहीं था। इसमें एक कपड़े का शो रूम है मगर बिल्डिंग की स्थिति अच्छी नहीं होने के कारण वह भी बंद था।

इस बिल्डिंग के गिरने के बाद ही आसपास के रहने वाले लोगों में अफरा-तफरी मच गई। लोग इधर-उधर भागने लगे। मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थिति संभाली और लोगों को बिल्डिंग के पास आने से रोका।

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Five, storey, building, collapsed, Ghaziabad, Khoda
OUTLOOK 27 July, 2018
Advertisement