Advertisement
18 August 2023

चारा घोटाला: लालू प्रसाद यादव की जमानत को सीबीआई ने सुप्रीम कोर्ट में दी चुनौती

सुप्रीम कोर्ट चारा घोटाला मामले में राष्ट्रीय जनता दल (राजद) नेता लालू प्रसाद यादव की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। दरअसल, झारखंड उच्च न्यायालय द्वारा दी गई जमानत को चुनौती देने वाली सीबीआई की याचिका को सूचीबद्ध करने पर सहमत हो गया है।

बता दें कि सीबीआई ने सुप्रीम कोर्ट के समक्ष लालू प्रसाद यादव की जमानत रद्द करने के लिए अपनी याचिका को तत्काल सूचीबद्ध करने की मांग की, जिसपर सुप्रीम कोर्ट ने सहमति जताई है।

Advertisement

गौरतलब है कि लालू प्रसाद यादव वर्तमान में विपक्षी INDIA गठबंधन के एक बड़े नेता हैं। आगामी लोकसभा चुनावों में उनकी भूमिका अहम मानी जा रही है। ऐसे में चुनाव से पहले लालू को मुश्किल होगी तो गठबंधन पर भी प्रभाव पड़ेगा। बता दें कि चारा घोटाला में इसा साल ही लालू प्रसाद यादव को जमानत दी गई थी। उन्हें खराब स्वास्थ्य के कारण जमानत मिली थी।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Fodder scam, CBI challenges, Lalu Prasad Yadav, bail, Supreme Court
OUTLOOK 18 August, 2023
Advertisement