Advertisement
17 October 2021

जातिगत टिप्पणी को लेकर हरियाणा में पूर्व क्रिकेटर युवराज सिंह गिरफ्तार, हाई कोर्ट के निर्देशों पर मिली जमानत

FILE PHOTO

अनुसूचित जाति को लेकर सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के आरोप में टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर युवराज सिंह को रविवार को हरियाणा के हिसार जिले में गिरफ्तार कर लिया गया। हालांकि, हाईकोर्ट के आदेशों पर कुछ समय बाद उन्हें जमानत भी मिल गई।

पिछले साल लॉकडाउन के दौरान, युवराज सिंह ने क्रिकेटर रोहित शर्मा के साथ इंस्टाग्राम पर बातचीत की थी, जिस दौरान उन्होंने यजुवेंद्र चहल के लिए एक आपत्तिजनक शब्द का इस्तेमाल किया था। इसके बाद यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा वायरल हो गया था और बाद में युवराज के खिलाफ मामला भी दर्ज करवाया गया था।

युवराज सिंह की गिरफ्तारी के मामले को पुलिस ने शुरुआत में गुप्त रखा. उन्हें शनिवार को ही हरियाणा की हांसी पुलिस ने गिरफ्तार कर जांच में शामिल किया था। पुलिस ने युवराज को हिसार स्थित पुलिस विभाग के गजेटेड ऑफिसर मैस में बैठाकर पूछताछ की और मामले से जुड़े कुछ सवाल-जवाब किए। बाद में हाई कोर्ट के निर्देशानुसार जमानत दे दी गई।

Advertisement

मामले को तुल पकड़ता देख कुछ दिन बाद युवराज ने दुनिया के सामने अपनी गलती स्वीकारी थी। सोशल मीडिया पर पोस्ट लिखकर खेद जताया था। माफी मांगते हुए युवी ने लिखा था, 'मैं यह स्पष्ट करना चाहता हूं कि मैंने कभी भी जाति, रंग, वर्ण और लिंग को लेकर किसी भी प्रकार की असमानता में भरोसा नहीं किया है। मैंने अपना जीवन लोगों की भलाई में दिया है और आज भी यह जारी है। मैं बिना किसी अपवाद के हर व्यक्तिगत जिंदगी के गौरव और सम्मान में विश्वास करता हूं।'

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: cricketer, Yuvraj Singh, युवराज सिंह, Haryana, casteist, remarks, Yuzvendra Chahal
OUTLOOK 17 October, 2021
Advertisement