Advertisement
20 April 2018

नहीं रहे दिल्ली हाईकोर्ट के पूर्व चीफ जस्टिस राजिंदर सच्चर

File Photo

दिल्ली हाईकोर्ट के पूर्व मुख्य न्यायाधीश और जाने माने मानवाधिकार कार्यकर्ता राजिंदर सच्चर का शुक्रवार को निधन हो गया। जस्टिस सच्चर 95 साल के थे। वह काफी समय से बीमार थे और हाल ही में उन्हें दिल्ली के एक निजी अस्पताल में भर्ती किया गया था।

भारत में मुसलमानों की स्थिति पर बनाई गई जस्टिस सच्चर कमेटी काफी चर्चा में रही थी। उनका जन्म 22 दिसम्बर 1923 को हुआ था। जस्टिस सच्चर मानवाधिकार को लेकर जस्टिस सच्चर ने काफी काम किया था। 6 अगस्त 1985 से 22 दिसंबर 1985 तक दिल्ली हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश रहने वाले सच्चर रिटायर होने के बाद से एक मानवाधिकार समूह पीपुल्स यूनियन फॉर सिविल लिबर्टीज के साथ जुड़े रहे।

दिल्ली हाईकोर्ट के अलावा इन जगहों के चीफ जस्टिस भी रह चुके हैं सच्चर

Advertisement

जस्टिस सच्चर ने 1952 में वकालत से अपने कॅरिअर की शुरुआत की थी। 8 दिसंबर 1960 में सुप्रीम कोर्ट में वकालत शुरू की थी। 12 फरवरी 1970 को दो साल के लिए दिल्ली हाईकोर्ट के एडिशनल जज बने थे। 5 जुलाई 1972 को दिल्ली हाईकोर्ट का जज बनाया गया था। दिल्ली हाईकोर्ट के अलावा जस्टिस सच्चर सिक्किम, राजस्थान हाईकोर्ट के कार्यवाहक चीफ जस्टिस रह चुके हैं।

सच्चर कमेटी के लिए किए जाएंगे याद

भारत सरकार ने 9 मार्च, 2005 को देश के मुसलमानों के तथाकथित सामाजिक, आर्थिक और शैक्षिक पिछड़ेपन से जुड़े मुद्दों की जांच के लिए एक उच्चस्तरीय कमेटी (भविष्य में एचएलसी के रूप में निर्दिष्ट) गठित की थी।

इस कमेटी को मुसलमानों की आर्थिक गतिविधियों के भौगोलिक स्वरूप, उनकी संपत्ति एवं आय का जरिया, शिक्षा एवं स्वास्थ्य सेवाओं का स्तर, बैंकों से मिलने वाली आर्थिक सहायता और सरकार द्वारा प्रदत्त अन्य सुविधाओं की जांच-पड़ताल के लिए कहा गया था। इस कमेटी को सच्चर कमेटी के नाम से जाना गया था।

देश में मुसलमानों की सामाजिक-आर्थिक और शैक्षिक दशा जानने के लिए यूपीए सरकार के प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने 2005 में दिल्ली हाइकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश जस्टिस राजिंदर सच्चर की अध्यक्षता में समिति गठित की थी। 403 पेज की रिपोर्ट को 30 नवंबर, 2006 को लोकसभा में पेश किया गया था।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Former Delhi HC, Chief Justice, Rajinder Sachar, Passes Away
OUTLOOK 20 April, 2018
Advertisement