Advertisement
11 August 2020

वेंटिलेटर सपोर्ट पर पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी, दिल्ली के आर्मी अस्पताल में हुई ब्रेन सर्जरी: रिपोर्ट

पीटीआइ

सेना के रिसर्च और रेफरल (आर एंड आर) अस्पताल में पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के मस्तिष्क की सर्जरी हुई। मस्तिष्क में बने खून के थक्के को हटाने के लिए यह सर्जरी की गयी। सूत्रों ने इस बारे में जानकारी दी है।

अस्वस्थ चल रहे मुखर्जी डॉक्टरों की सलाह पर अस्पताल में भर्ती कराये गए थे और सर्जरी के पहले वे कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए।

सूत्रों ने न्यूज़ एजेंसी पीटीआई को बताया, ‘‘सेना के आर एंड आर अस्पताल में थक्का हटाने के लिए पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के मस्तिष्क की सर्जरी सफल रही।’’ सूत्रों ने यह भी बताया, ‘‘उनकी स्थिति गंभीर है और वह वेंटिलेटर पर हैं।’’

Advertisement

मुखर्जी (84) ने सुबह एक ट्वीट में कहा, ‘‘अन्य कारणों से अस्पताल गया था जहां पर आज कोविड-19 जांच में संक्रमित होने की पुष्टि हुई।’’ मुखर्जी ने ट्वीट में कहा, ‘‘मैं अनुरोध करता हूं कि जो लोग भी गत एक हफ्ते में मेरे संपर्क में आए हैं, वे खुद पृथक-वास में चले जाएं और कोविड-19 की जांच कराएं।’’

बता दें कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने आर एंड आर अस्पताल का दौरा किया और पूर्व राष्ट्रपति के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली। वह करीब 20 मिनट तक अस्पताल में रहे।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: वेंटिलेटर सपोर्ट, पूर्व राष्ट्रपति, प्रणब मुखर्जी, दिल्ली, आर्मी अस्पताल, ब्रेन सर्जरी, Former President, Pranab Mukherjee, Undergoes, Brain Surgery, Ventilator Support, Report
OUTLOOK 11 August, 2020
Advertisement