जम्मू कश्मीर: आतंकवादियों ने की पूर्व एसपीओ का अपहरण कर हत्या
जम्मू-कश्मीर में आतंकी घटनाएं नहीं रूक रही हैं। शोपियां जिले में शुक्रवार को अगवा किए गए एक पूर्व विशेष पुलिस अधिकारी (एसपीओ) की गोली मार कर हत्या कर दी गई। पूर्व एसपीओ बशारत अहमद वागे का गोलियों से छलनी शव उनके अगवा होने के कुछ घंटों बाद बरामद कर लिया गया।
जम्मू-कश्मीर पुलिस ने कहा कि पूर्व एसपीओ के अलावा आतंकियों ने जाहिद अहमद और रेयाज अहमद का भी अपहरण किया था लेकिन उन्होंने इन दोनों को छोड़ दिया। आतंकवादियों ने पिछले हफ्ते दक्षिण कश्मीर में सुरक्षा बलों का मुखबिर होने के शक में दो लोगों की हत्या कर दी थी।
आतंकी जवानों को बना रहे हैं निशाना
यह कोई पहला मामला नहीं है जब आतंकियों ने पुलिस या सेना के जवान या अधिकारी की हत्या की हो। आतंकवादी जम्मू कश्मीर में तैनात सेना के जवानों को लगातार निशाना बना रहे हैं। इससे पहले आतंकवादियों ने एक पुलिस कर्मी की गोली मारकर हत्या कर दी थी। कुलगाम के जजरीपोरा के ईदगाह के बाहर तैनात पुलिस कर्मी को आतंकवादियों ने गोली मारी। पुलिस कर्मी की मौके पर ही मौत हो गई थी।
कुछ समय पहले ही आतंकियों की एक टुकड़ी कैंप से सेना के एक जवान को उठाकर ले गई थी। काफी दिनों तक कोई सर्च ऑपरेशन में सेना को जवान का कोई सुराग नहीं मिला था लेकिन बाद में पता चला कि आतंकियों ने जवान की निर्मम तरीके से हत्या कर दी है।