गाजियाबाद में कोविड के चार मामले सामने आए, स्वास्थ्य विभाग ने जिले में बढ़ाई निगरानी
गाजियाबाद में चार लोग कोविड-19 से संक्रमित पाए गए हैं, जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने जिले में निगरानी बढ़ा दी है। उन्होंने बताया कि संक्रमित व्यक्तियों में से तीन फिलहाल घर पर ही पृथक-वास में हैं, जबकि एक मरीज को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जिला निगरानी अधिकारी डॉ. आर के गुप्ता द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार, चारों मामले जिले के ट्रांस हिंडन क्षेत्र से सामने आए। मरीजों में एक 18 वर्षीय महिला भी शामिल है, जिसे 18 मई से बुखार और खांसी थी और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया था। रिपोर्ट में कहा गया है कि एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान उनकी कोविड-19 जांच पॉजिटिव आई।
हाल ही में बेंगलुरु से लौटे और वसुंधरा कॉलोनी में रहने वाले एक बुजुर्ग दंपति की भी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। उन्हें बुखार और खांसी थी और डॉक्टर की सलाह पर उन्होंने जांच कराई। दोनों फिलहाल घर पर स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं। चौथा मामला वैशाली कॉलोनी की 37 वर्षीय महिला का है, जिसमें बुखार और खांसी के लक्षण भी पाए गए। गुप्ता ने बताया कि उनकी भी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है और वे घर पर ही पृथक-वास में हैं।
इन मामलों का पता चलने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने पूरे गाजियाबाद में निगरानी तेज कर दी है। गुप्ता ने कहा कि पिछले सप्ताह बुखार या इससे संबंधित लक्षण वाले व्यक्तियों की पहचान के लिए एक सर्वेक्षण किया जाएगा।